देश

LAC पर चीन की हरकतों पर भारतीय सेना ने कहा- बीते डेढ़ साल टेंशन भरे, लेकिन हम तैयार

 पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lt Gen Manoj Pande) ने सीमा पर चीन की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर की है. मंगलवार को उन्होंने चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) को लेकर कहा कि उनके रणनीतिक मॉडल के अनुसार, गांव सीमा के पास आ गए हैं और यह चिंता की बात है. साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि चीनी पक्ष ने सीमा के इलाकों में पेट्रोलिंग (Patrolling) भी बढ़ा दी है. बीते साल अप्रैल-मई से ही भारत-चीन के बीच तनाव बना हुआ है.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने इस बात की पुष्टि भी की है कि पीएलए की तरफ से वास्तविक नियंत्रण रेखा के गहरे इलाकों में गतिविधियों में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘वार्षिक अभ्यास, जो पीएलए करती है, उसमें कुछ इजाफा हुआ है, लेकिन यह गहरे इलाकों में है.’ उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष एलएसी के पास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते कई बार तनाव हो जाता है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘उनके (PLA) रणनीतिक मॉडल के अनुसार, गांव सीमा के करीब आ गए हैं. यह चिंता कि बात है कि उसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है… हमने हमारी योजनाओं में इस पर संज्ञान लिया है.’

तैयार है भारत
सैन्य अधिकारी ने बताया कि भारत ने भी सुरक्षा में इजाफा कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमने एलएसी और गहरे इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है. आने वाले किसी भी मुश्किल हालात से निपटने के लिए हमारे पास हर सेक्टर में पर्याप्त बल मौजूद है.’ उन्होंने बताया, ‘कुछ इलाकों में पीएलए ने पेट्रोलिंग बढ़ायी है, लेकिन पेट्रोलिंग पैटर्न में कोई ध्यान देने लायक बदलाव नहीं आया है.’

कमांडर ने बताया, ‘बीते डेढ़ साल हमारे लिए चिंता का कारण रहे हैं. पूर्वी कमान ने किसी भी मुश्किल हालात का सामना करने के लिए अपनी तैयारियां बढ़ा दी हैं.’ उन्होंने कहा, ‘चीन संयुक्त अभ्यास कर रहा है. वे अपने सशस्त्र बलों के अलग-अलग तत्वों को लेकर आ रहे हैं. इस साल इसका पैमाना बढ़ा और उन्होंने इसे लंबे समय तक जारी रखा.’ अधिकारी ने पुष्टि की है कि सेना ने सीमा पर निगरानी करने वाले ड्रोन्स, AV, बेहतर संपर्क व्यवस्था तैनात की है. उन्होंने कहा, ‘हमारे क्षेत्रों में तकनीक को शामिल करना सबसे अहम है और हमने इस ओर कई कदम उठाए हैं.’

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com