फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया हरियाणा में मौजूद अपने डिपो और कार्यालयों की सुरक्षा के लिए वॉचमैन की भर्तियां कर रहा है. नोटिफिकशन के अनुसार हरियाणा में एफसीआई 380 वाचमैन की भर्ती करेगा. एफसीआई में वॉचमैन के पद पर भर्ती होने के लिए कम से उम्मीदवार को कम आठवीं पास और उसकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एफसीआई में वॉचमैन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी. आवेदन एफसीआई हरियाणा की वेबसाइट fciharyana-watch-ward.in पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2021 है.
हरियाणा में एफसीआई वॉचमैन की वैकेंसी का डिटेल
वॉचमैन की कुल वैकेंसी- 380
अनारक्षित वर्ग- 178
एससी- 72
ओबीसी-102
इडब्लूएस- 8
एफसीआई में वॉचमैन की सैलरी- 23 हजार से 64 हजार रुपये महीने तक
आवश्यक शैक्षिक योग्यता- आठवीं पास (एक्स सर्विसमैन के लिए पांचवीं पास)
आयु सीमा- 18 से 25 वर्षीय
वॉचमैन सेलेक्शन प्रोसेस
– अभ्यर्थियों को सबसे पहले 120 अंकों की लिखित परीक्षा पास करनी होगी.
– इसके बाद फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट यानी पीईटी देना होगा.
– लिखित परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी.
– प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा.
– परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
आवेदन शुल्क- 250 रुपये