ISRO JRF and RA Recruitment 2021: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. खास बात यह है कि इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी. अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसरो ने जूनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर कुल 16 नौकरियां निकाली हैं. इन पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आज यानी 22 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके हैं. इंटरव्यू, 29 अक्टूबर 2021 तक रोजाना चलेंगे.
बता दें कि इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को इसरो के अलग-अलग रिसर्च प्रोजेक्ट्स में लगाया जाएगा. ये पद अस्थाई हैं. लेकिन इन पर आपको हर महीने अच्छी स्टाइपेंड दी जाएगी. बता दें कि इसरो जेआरएफ के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 31 हजार रुपये स्टाइपेंड दी जाएगी. सीनियर रिसर्च फेलो के पदों पर 35 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा. रिसर्च असिस्टेंट को हर महीने 47 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल की सुविधाएं भी दी जाएंगी.
जानें कहां हो रहा है इंटरव्यू, क्या है जरूरी बातें
इसरो के द्वारा इंटरव्यू 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक रोजाना किया जा रहा है.
अभ्यर्थी को सुबह 8.30 बजे इंटरव्यू के लिए आईआईआरएस में रिपोर्ट करना है.
इसरो द्वारा ये इंटरव्यू आईआईआरएस देहरादून में आयोजित किया जा रहा है.
इस दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस बनाये रखना और हैंड सैनिटाइजर जरूरी है.
आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड साथ रखना अनिवार्य है.
दूसरे शहरों से आने वाले अभ्यर्थियों को सेकंड क्लास ट्रेन टिकट का किराया दिया जाएगा.
वॉक-इन इंटरव्यू का पता- IIRS सेक्योरिटी रिसेप्शन, IIRSISRO/ DOS, 4 कालिदास रोड, देहरादून – 248001.