कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष के लिए अगले साल चुनाव (Congress President Election 2022) से पहले पार्टी सदस्यता अभियान शुरू कर रही है. कांग्रेस का सदस्यता अभियान 1 नवंबर से शुरू होगा जो अगले साल 31 मार्च तक जारी रहेगा. कांग्रेस के मेंबरशिप कैंपेन के लिए 10 पॉइंट्स का फॉर्म तैयार किया गया है जिसमे सदस्यता लेने के लिए हलफनामा देना होगा. इसमें एक शर्त यह भी है की सदस्यता लेना वाला पार्टी की नीति के लेकर कोई सार्वजनिक बयान नही देगा और अगर कोई बात रखनी हो या उठानी हो तो पार्टी फोरम पर ही रखी जायेगी.
16 अक्टूबर को कांग्रेस मुख्यालय में हुई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में संगठनिक चुनावों का फैसला किया गया था जिसमे ये फैसला लिया गया था की 1 नवंबर से पार्टी सदस्यता अभियान शुरू करेगी. गौरतलब है की कांग्रेस की नीतियों पर G 23 के सदस्य खुले तौर पर आलोचना करते रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी पार्टी में हो रहे फैसलों को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि पार्टी में फैसले कौन ले रहा है उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
वही CWC बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि जिन्हें बात करनी हो वो मुझसे सीधे बात कर सकते हैं, मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस मेंबरशिप अभियान के लिए बनाए गए 10 सूत्रीय फॉर्म में सदस्यता लेने वाले व्यक्ति को इस बात को लेकर भी सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा की वो शराब और ड्रग्स से दूर रहते हैं.
वही CWC बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि जिन्हें बात करनी हो वो मुझसे सीधे बात कर सकते हैं, मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस मेंबरशिप अभियान के लिए बनाए गए 10 सूत्रीय फॉर्म में सदस्यता लेने वाले व्यक्ति को इस बात को लेकर भी सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा की वो शराब और ड्रग्स से दूर रहते हैं.
इसके शपथ-पत्र में कहा गया है, ‘मैं नियमित रूप से खादी धारण करता हूं, मैं शराब और मादक पदार्थों से दूर रहता हूं, मैं सामाजिक भेदभाव और असमानता नहीं करता, बल्कि इन्हें समाज से खत्म करने में विश्वास करता हूं और मैं पार्टी की ओर से दिए जाने वाले काम को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’