हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में ऐतिहासिक गांव मलाणा (Mallana Village) में हुए भीषण अग्निकांड को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने दुख जताया है. अग्निकांड में 16 घर राख हो गए हैं और करीब 38 परिवारों के 150 लोग प्रभावित हुए हैं. मंगलवार देर रात को यह आग लगी थी और सुबह इस पर काबू पाया जा सका है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ अग्निकांड अत्यंत दुखद है. ऐतिहासिक मलाणा गांव में हुई इस त्रासदी के सभी पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के काम में पूरी तत्परता से जुटे हैं.’
सीएम ने भी जताया शोक
सूबे के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कुल्लू जिला के मलाणा गांव में आग लगने की घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आग लगने की इस घटना में 16 घर जल गए हैं, जिससे लगभग 150 लोग प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घटना स्थल का दौरा कर प्रभावित परिवारों को तुरन्त राहत और पुनर्वास उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया. लकड़ी के मकान होने के चलते ज्यादा आग भड़की है. आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है.
क्या है पूरा मामला
मलाणा में मंगलवार देर रात को आग भड़क गई थी. आग लगने से एक शख्स के घायल होने की सूचना है. क्योंकि गांव के लिए सड़क मार्ग की सुविधा नहीं है. ऐसे में लोगों ने अपने बलबुते पर आग बुझाई है. आग लगने के कारणओं का पता नहीं चल पाया है. 16 मकान जले, आग पर पाया काबू एसडीएम कुल्लू से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मलाणा की धारा बेहद गांव में रात्रि लगभग 1:30 बजे एक मकान में आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से लगभग आधे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. 16 मकान पूरी तरह से जलकर तबाह हो चुके हैं. 38 परिवार प्रभावित हुए हैं. उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एसडीएम तथा राहत व बचाव दल मलाणा गांव पहुंचे हैं. वास्तविक नुकसान का आकलन किया जा रहा है तथा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई है.