देश

देश में कोविड-19 के 10,929 नए मामले, 392 मरीजों की मौत.

भारत में शनिवार को कोविड-19 (Covid 19) के 10 हजार 929 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 43 लाख 44 हजार 683 हो गई. वहीं, संक्रमण से 392 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 60 हजार 265 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 46 हजार 950 हो गई. देश में लगातार पिछले 29 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 132 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,972 की कमी आई है, और इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 1,46,950 हो गई, जो कुल मामलों का 0.43 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.23 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर इस समय 1.35 प्रतिशत है जोकि लगातार पिछले 33 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.27 प्रतिशत है जोकि पिछले 43 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की 116.50 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों के पास अभी कोविड-19 रोधी टीके की 15.54 करोड़ से ज्यादा (15,54,54,451) खुराक लगाने के लिये उपलब्ध हैं.

केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लिए वैक्सीन उपलब्धता की अग्रिम दृश्यता और वैक्सीन आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने के लिए टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड-19 टीके उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर रही है.

मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के नए चरण में केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों के 75 प्रतिशत राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को खरीद और आपूर्ति (मुफ्त) करेगी. देश में अब तक कोरोना रोधी टीकों की अब तक 1 अरब 7 करोड़ 92 लाख 19 हजार 546 खुराकें दी जा चुकी है. इसमें से अब तक 20 लाख 75 हजार 942 खुराक शुक्रवार को दी गई. मध्यप्रदेश में 10, 17, 24 नवम्बर और चार दिसम्बर को कोविड रोधी टीकाकरण महाअभियान
मध्यप्रदेश में 10, 17, 24 नवम्बर और 4 दिसम्बर को कोविड रोधी टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जायेगा, ताकि शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को दिसम्बर माह के अंत तक यह टीका लगाया जा सके. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी .

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ‘प्रदेश के शत-प्रतिशत लक्षित व्यक्तियों को दिसम्बर माह के अंत तक कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगाने के लिये रणनीति बनाई गई है. इसके लिए सप्ताह के सातों दिन कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण किया जा रहा है और कोरोना रोधी टीकाकरण महाअभियान 10, 17, 24 नवम्बर और 4 दिसम्बर को संचालित किया जायेगा.’ उन्होंने कहा कि कोरोना रोधी टीके की प्रथम खुराक से शेष रहे लोगों और दूसरी खुराक से शेष रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने और उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिये सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना रोधी टीकाकरण के लिये किये गये नवाचारों को देखते हुए शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने में कारगर नवाचार और रणनीति को अपनाने के लिये भी कहा गया.

केरल में कोरोना वायरस के 6580 नए मामले, 46 की मौत
केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6580 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 46 मरीजों ने दम तोड़ा. राज्य में कुल मामले 50,01,835 पहुंच गए हैं और मृतक संख्या 33,048 हो गई है. सबसे ज्यादा 878 मामले तिरुवनंतपुरम जिले में मिले. इसके बाद एर्नाकुलम जिले में 791 और त्रिशूर जिले में 743 संक्रमितों की पुष्टि हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 7,085 लोग संक्रामक रोग से उबरे भी हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 48,94,435 हो गई है. विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 73,733 हैं जिनमें से सिर्फ 7.3 प्रतिशत अस्पतालों में भर्ती हैं. विज्ञप्ति में बताया गया है कि लक्षित आबादी के 95 फीसदी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गई है जबकि 53.2 प्रतिशत जनसंख्या को टीके की दोनों खुराकें लगा दी गई हैं.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com