देश

चेन्‍नई में भारी बारिश से लोगों के घरों में घुसा पानी, सड़कें भी जलमग्‍न.

चेन्नई के केके नगर के लोगों को घुटने तक गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ा. अन्ना नगर में कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई कारें और दोपहिया वाहन सड़कों पर भरे पानी के कारण आंशिक रूप से जलमग्न नजर आई.

चेन्नई (Chennai) में रात भर से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है. आज सुबह साढ़े आठ बजे तक 21 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आज सुबह भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी. दक्षिण चेन्नई में मदिपक्कम के पास पुजिथिवाक्कम में रहने वाली पर्यावरण पत्रकार संगीता राजेश ने बताया कि कैसे पानी उनके अपार्टमेंट में घुस गया. उन्होंने कहा, “कार पार्किंग में ही तीन फीट पानी है. नजदीक के तीन निर्माणाधीन स्थलों ने बारिश के पानी को रोक दिया है और पानी घरों में घुस रहा है.”

चेन्नई के केके नगर के लोगों को घुटने तक गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ा. आज सुबह एयरपोर्ट पर अपने पिता को छोड़ने के लिए गए डॉ. राघवन ने कहा, “केके नगर के अंदरूनी हिस्से में सभी चौराहों पर घुटनों तक पानी है, जिसने क्षेत्र के अधूरे सीवेज / मेट्रो वाटरवर्क्स को मुश्किल और खतरनाक बना दिया है.” अन्ना नगर में कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई कारें और दोपहिया वाहन सड़कों पर भरे पानी के कारण आंशिक रूप से जलमग्न नजर आई.

चेन्‍नई की रहने वाली मैरी बानो ने कहा, ‘कुछ घरों में पानी घुस गया है. कुछ इलाकों में कमर तक पानी है. मेरी लेन में 10 वीं गली में ड्रेनेज ब्‍लॉक है, जिसके कारण पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई है और बिजली भी नहीं है.’
चेन्नई के आसपास की सभी झीलें भर गई हैं और आज दोपहर चेम्बरमबक्कम झील से पानी छोड़ा जाना तय है. 85.4 फीट ऊंची झील में जल स्तर 82.35 फीट तक पहुंच चुका है. अधिकारियों ने कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में विशेष रूप से अडयार नदी के तट पर बाढ़ की चेतावनी जारी की है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com