लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath) पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए झारखंड की राजधानी रांची से कई स्पेशल ट्रेनों (Special Train) का परिचालन किया जा रहा है. इसे छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (Chhath Puja Special Train) के रुप में देखा जा रहा है. इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करना अनिवार्य है.
छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की लिस्ट
07051- सिकंदराबाद-बलिया-सिकंदराबाद, वाया बिलासपुर, रायपुर रांची, पटना होते हुए बलिया जाएगी
07052- बलिया-सिकंदराबाद, बुधवार को बलिया से रात 02.10 बजे खुलेगी. वाया पटना रांची राउरकेला बिलासपुर होते हुए सिकंदराबाद जाएगी
08622/08621- हटिया-पटना-हटिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 9 नवंबर से
08151/08152- टाटानगर बरकाकाना स्पेशल ट्रेन, 9 नवंबर से
06398/06397- वास्को-डी-गामा जसीडीह स्पेशल ट्रेन
06398- 8 नवंबर से 31 जनवरी, 2022 तक हर सोमवार को जसीडीह से खुलेगी
06397- 5 नवंबर से 28 जनवरी, 2022 तक हर शुक्रवार वास्को-डी-गामा से खुलेगी
08893/08894- पटना-दुर्ग-पटना छठ स्पेशल ट्रेन
08893- 07 नंबर को दुर्ग से पटना के लिए खुलेगी केवल एक ट्रिप
08894- पटना दुर्ग एक्सप्रेस 08 नवंबर को पटना से खुलेगी