सीजेआई ने कहा- हमने जो उम्मीद की थी कि सरकार काम करेंगे वैसा हुआ नहीं. आप ने कुछ नहीं बताया है. हमें एजेंडा बताना पड़ रहा है. कल तक हमें जवाब दीजिए इन सवालों पर- इंडस्ट्री, सड़क, वर्क फ्रॉम होम, पराली. इस पर फोकस कर के हलफनामा दाखिल करें कल शाम तक. कल शाम को भी सुनवाई कर सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार पर हुआ सख्त. पूछा- प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने जमीन पर क्या काम किया. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप दादी मां की कहानी सुना रहे हैं कि मछली कैसे मर गई. एक दूसरे पर ब्लेम लगा रहे हैं. आपका मुन्सिपल कारपोरेशन पर आरोप लगाना गलत है.
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार पर हुआ सख्त. पूछा- प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने जमीन पर क्या काम किया. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप दादी मां की कहानी सुना रहे हैं कि मछली कैसे मर गई. एक दूसरे पर ब्लेम लगा रहे हैं. आपका मुन्सिपल कारपोरेशन पर आरोप लगाना गलत है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप रेवेन्यू इकट्ठा कर सिर्फ एडवरटाइजिंग कर रहे हैं. आप सिर्फ सड़क साफ करने वाली मशीन की संख्या पर कैसे बहस कर सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि क्या 69 मशीन डस्ट वाली काफी है? CJI ने कहा कि आप ब्लेम MCD पर डाल रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो हम ये ऑडिट करेंगे कि आपने स्लोगन पर कितना खर्च किया है? आप रेवेन्यू इकठ्ठा जो कर रहे हैं उसका स्लोगन पर कितना खर्च कर रहे है इसका ऑडिट करने के आदेश देने के लिए हमें आमंत्रित न करे.