पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने एक कैबिनेट मंत्री के उन दावों को खारिज कर दिया है कि वह कांग्रेस में लौटेंगे और जल्द ही पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अमरिंदर ने कहा कि ये दुर्भावनापूर्ण और शरारती धारणाएं हैं, जो जाहिर तौर पर एक उल्टे मकसद से बनाई गई हैं. इससे पहले सामाजिक न्याय मंत्री राज कुमार वेरका (Social Justice Minister Raj Kumar Verka) ने अमृतसर में बयान दिया था कि अमरिंदर जल्द ही कांग्रेस में लौट सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जब से वह अपनी पार्टी को आकार देने और इसके संगठनात्मक ढांचे को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं और उनके पीछे मुड़कर देखने का कोई सवाल ही नहीं है. कैप्टन ने कहा कि हम भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) द्वारा अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के पंजीकरण और पार्टी के प्रतीक के आवंटन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने 2 नवंबर को यह कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था कि वह सोनिया और उनके बच्चों राहुल और प्रियंका के आचरण से आहत हैं. उन्होंने उसी दिन अपनी नई राजनीतिक पार्टी के नाम का भी खुलासा किया था. कांग्रेस में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को 18 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंप दिया था.