हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस विभाग के कमांडो विंग (ग्रुप C) में पुरुष कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए आंसर की (HSSC Constable Answer Key 2021) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (HSSC Constable Exam 2021) के लिए शामिल हुए हैं, वे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यह परीक्षा (HSSC Constable Exam 2021) 14 नवंबर 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://hssc.gov.in/hssccms/uploads/public पर क्लिक करके आंसर की (HSSC Constable Answer Key 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी आंसर की (HSSC Constable Answer Key 2021) देख सकते हैं. उम्मीदवारों को इस लिखित परीक्षा के किसी भी उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति है, तो वह अपना प्रश्न / आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्तियां उठाने की सुविधा 18 से 20 नवंबर 2021 तक सायं 5.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
इसके बाद आयोग (HSSC) द्वारा किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के नाम, विज्ञापन, संख्या, श्रेणी संख्या, परीक्षा की तिथि, सत्र, सेट कोड, और प्रश्न संख्या के साथ आपत्ति को स्पष्ट रूप से / दर्ज करें, अन्यथा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा.
HSSC Constable Answer Key 2021 ऐसे करें चेक
HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां HSSC Constable Answer Key 2021 लिखा हो.
एक PDF फाइल खुलेगी.
HSSC Constable Answer Key 2021 डाउनलोड करें और इसे सेव करें.