सफर के दौरान ऑटो में कोई भी सामान छूटने पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऑटो में छूटा सामान आपके घर तक पहुंच जाएगा. लेकिन जरूरत है कि सफर के दौरान आप इस एक खास नंबर को याद रखें. 4 डिजिट का ये खास नंबर पुलिस (Police) को बताकर आप खोए हुए सामान को वापस पा सकते हैं. एक दिन पहले ग्रेटर नोएडा (Graeter Noida) के रहने वाले एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ था. उस परिवार ने सीसीटीवी (CCTV) की मदद से ऑटो पर उस नंबर को देखने के बाद पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद ऑटो ड्राइवर खुद उनका सामान घर पर छोड़कर गया. यह नंबर नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा में चलने वाले सभी ऑटो के ऊपर लिखे गए हैं.
यूनिक ऑटो कोडिंग नंबर से मिला 50 हजार का कैमरा
परिवहन विभाग की मानें तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों ऑटो संचालित हैं. ऑटो पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट तो रहती ही है. लेकिन इसके साथ ही सभी ऑटो पर यूनिक ऑटो कोडिंग भी की गई है. ये नंबर ऑटो के सामने ऊपर की ओर लिखा रहता है. ऑटो के पीछे उसके कवर पर भी इस नंबर को लिखा जाता है. सोमवार को ग्रेटर नोएडा का एक परिवार गुड़गांव से लौटा था. मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद उस परिवार ने ऑटो बुक किया और घर पहुंच गए.