समाज में लैंगिक भेदभाव (Gender Discrimination) खत्म करने और लैंगिक समानता (Gender Equality) को लेकर सरकारें व समाज सेवी संस्थाएं लगातार प्रयास करती हैं. इसके लिए महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर लगाम लगाने और लड़के व लड़कियों को बराबरी का दर्जा देने की कोशिश की जाती रही है. इसी कड़ी में केरल में एक नेक पहल की गई है. जिससे लैंगिक समानता को बढ़ावा मिल सके. राज्य की लेफ्ट सरकार (Kerala Government) ने यह घोषणा की है कि स्कूलों में एकसमान यूनिफॉर्म के विचार का समर्थन करेगी.
एर्नाकुलम जिले के वालायनचिरांगारा गर्वंमेंट लोअर प्राइमरी स्कूल ने इस दिशा में पहला कदम उठाया है. इस स्कूल में लैंगिक समानता के विचार को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों के लिए एक यूनिफॉर्म का नियम लाया गया है. स्कूल में पढ़ने वाली बच्चों की संख्या 754 है. यह नया ड्रेस कोड 2018 में बनाया गया था और लोअर प्राइमरी सेक्शन में इसे लागू किया गया था और अब कोरोना महामारी के बाद जब स्कूल दोबारा खुल रहे हैं तो इस यूनिफॉर्म को सभी स्टूडेंट्स के लिए लागू कर दिया गया है.