छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने संयुक्त वन सेवा परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड (CG Forest Guard Admit Card 2021) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (CG Forest Guard Exam 2021) के लिए आवेदन किए हैं, वे CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (CG Forest Guard Admit Card 2021) देख सकते हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 05 दिसंबर 2021 को संयुक्त वन सेवा परीक्षा 2020 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://online.ecgpsconline.in/auth/download-admit-card पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड (CG Forest Guard Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना एडमिट कार्ड (CG Forest Guard Admit Card 2021) देख सकते हैं. आयोग (CGPSC) लिखित परीक्षा दो सत्रों में 10.00 से 12.30 बजे तक और 02.00 से 04.30 बजे तक आयोजित करेगा. पेपर I परीक्षा पहले सत्र में सामान्य अध्ययन, भाषा (हिंदी, अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी) विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. पेपर II के तहत विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कृषि और वानिकी विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
CG Forest Guard Admit Card 2021 ऐसे करें डाउनलोड
CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध टाइटल सेक्शन में जाएं.
होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CG Forest Guard Admit Card 2021 लिखा हो.
एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको होम पेज पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
CG Forest Guard Admit Card 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.