DRDO ने टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी (TBRL) के तहत विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस के पदों (DRDO Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (DRDO Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (DRDO Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.drdo.gov.in/पर क्लिक करके भी इन पदों (DRDO Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.drdo.gov.in/sites/default/files/career-vacancy-documents/TBRL के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (DRDO Recruitment 2021) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (DRDO Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 61 पदों को भरा जाएगा.
DRDO Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर
DRDO Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 61
अपरेंटिस-10
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 01
मैकेनिक मेक्ट्रोनिक्स Ol
उपकरण मैकेनिक 02
मैकेनिक-सह-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स संचार प्रणाली
मैकेनिक (एम्बेडेड सिस्टम और पीएलसी)
आर्किटेक्चरल असिस्टेंट (सिविल)- ओले
हाउसकीपर-01
कुल-51
फिटर-07
मशीनिस्ट 04
टर्नर 03
बढ़ई- 3
इलेक्ट्रीशियन- 08
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 08
मैकेनिक (मोटर वाहन) -02
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) -06
कंप्यूटर और परिधीय हार्डवेयर मरम्मत और रखरखाव मैकेनिक -02
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग बी असिस्टेंट (COPA)-03
डिजिटल फोटोग्राफर- 03
सचिवीय सहायक -03
स्टेनोग्राफर (हिंदी) -01
DRDO Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होने के साथ ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.