जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC), संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा 2021 के लिए आज यानी 30 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in के जरिए मुख्य परीक्षा के लिए 20 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. JKPSC ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेश भी जारी किया है. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को देख सकते हैं.
अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक http://jkpsc.nic.in/Pages/login के जरिए भी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जारी नोटिफिकेश के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि के अंदर की आवेदन करना होगा.
JKPSC Mains 2021 Application: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 30 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 20 दिसंबर 2021
आवेदन में करेक्शन करने की तिथि – 21 से 23 दिसंबर 2021
मुख्य परीक्षा की तिथि- 14 फरवरी 2022 (संभावित)
JKPSC Mains 2021 Application: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए log in के लिंक पर क्लिक करें.
3.यहां मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर log in करें.
4.मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
6.अब सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंट निकाल लें.