देश

Budget 2022 Date: जानिए देश का बजट किस दिन आने वाला है, ये है बजट 2022-23 की तारीख और समय

बजट (Budget) से जुड़ी सरगर्मियां पिछले कुछ दिन से जारी हैं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कुछ दिन पहले ही बजट पूर्व बैठकों का दौर खत्म किया है. पिछले 2 सालों की तरह इस बार का बजट भी 1 फरवरी ( 1 February) को आने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए ये चौथा मौका होगा जब वो केंद्रीय बजट संसद में प्रस्तुत करेंगी. केंद्रीय बजट देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक कार्यक्रमों में से एक होता है जिसका आम से लेकर खास तक सभी को इंतजार रहता है.

पूरी उम्मीद है कि बजट इस बार भी 1 फरवरी 2022 को पेश होने वाला है और इस दिन वित्त मंत्री देश के आर्थिक खर्चे का ब्यौरा देने के तहत आय और व्यय का लेखाजोखा प्रस्तुत करेंगी. वित्त मंत्रालय की इस बजट के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. इतना ही नहीं आम लोगों से भी इस बजट के लिए सुझाव और आइडिया मांगे गए हैं जिसके तहत वो अपने रचनात्मक सुझावों को बजट में जगह देने के लिए सरकारी वेबसाइट के माध्यम से सरकार के पास भेज सकते हैं.

कोविडकाल में पिछले साल निर्मला सीतारमण ने पेश किया था यूनियन बजट
पिछले साल कोविडकाल में वित्त मंत्री ने देश का बजट पेश किया था और इसमें खास तौर पर आकर्षण का केंद्र था कि वित्त मंत्र ने दस्तावेजों के साथ टैब का इस्तेमाल भी किया था. इसके अलावा साल 2020 में बजट दस्तावेजों को बही-खाते का नाम दिया गया और इसको लाल रंग के कपड़े में लिपटकर लाया गया था. इस तरह वित्त मंत्री ने सालों दशकों से चली आ रही परंपरा को बदल दिया और बजट ब्रीफकेस की जगह देश का बही-खाता पेश किया गया जिसे देश की पुरानी आर्थिक पहचान को फिर से सामने लाने के तौर पर देखा गया.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com