Gold & Silver Rate Today: सोने और चांदी में (Gold-Silver) आज अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है. गोल्ड (Gold) और सिल्वर (Silver) दोनों में ही आज तेजी के साथ कारोबार बना हुआ है. इसके अलावा आज ग्लोबल बाजार में भी सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
MCX पर कैसे हैं सोने और चांदी के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का फरवरी वायदा आज बढ़त के साथ ही ट्रेड कर रहा है यानी एमसीएक्स पर सोना महंगा हो चुका है. सोने में करीब 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. आज सोने का फरवरी वायदा 97 रुपये यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 48,163 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.
चांदी की चमक बढ़ी-जानें आज के दाम
एमसीएक्स पर फरवरी का मार्च वायदा आज बड़ी तेजी के साथ देखा जा रहा है. चांदी के दाम में 184 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त देखी जा रही है और ये 0.30 फीसदी उछलकर 62,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती देखी जा सकती है.
ग्लोबल बाजारों में सोना-चांदी का क्या है हाल
कॉमेक्स पर आज सोने के दाम देखें तो 2.70 डॉलर यानी 0.15 फीसदी की उछाल के साथ 1811.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी 0.081 डॉलर यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 23.07 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.