पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने बचत खातों (savings account) पर ब्याज दर को घटा दिया है. पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 3 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं. पहले बैंक ने 1 दिसंबर को बचत खाते पर ब्याज दर में कटौती की थी. ब्याज की नई दरें पंजाब नेशनल बैंक में मौजूदा और नए, सभी बचत खातों के लिए है.
पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले साल सितंबर से लेकर अब तक तीसरी बार बचत खाते पर ब्याज में कटौती की है.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक के बचत खाते पर 10 लाख रुपये की जमा पर अब ब्याज दर घटाकर 2.75 प्रतिशत सालाना कर दिया है. 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.80 फीसदी सालाना होगी.
पीएनबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस मल्लिकार्जुन राव ने कहा पंजाब नेशनल बैंक इस साल ब्याज दरों में 25 से 30 आधार अंकों का इजाफा कर सकता है. उन्होंने कहा कि पीएनबी की ब्याज दरें सबसे कम हैं. पीएनबी के होम लोन की ब्याज दरें 6.5 से 7 फीसदी के बीच हैं.
PNB-पतंजलि क्रेडिट कार्ड
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और पतंजलि आयुर्वेद ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-एनपीसीआई (NPCI) के साथ मिलकर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. ये क्रेडिट कार्ड एनसीपीआई के RuPay प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. यहां आपको क्रेडिट कार्ड के दो वैरिएंट PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select मिलेंगे.
PNB RuPay Platinum की लिमिट 25,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक है. PNB RuPay Select कार्ड की लिमिट 50,000 रुपए से 10 लाख रुपए है.
लागू हुए नए नियम
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने खाताधारक के खाते में अपर्याप्त बैलेंस (insufficient Balance) होने के चलते EMI ट्रांजैक्शन या किसी अन्य किस्त के भुगतान में विफलता पर जुर्माना शुल्क बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया। पहले जुर्माना 100 रुपये था. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 फरवरी, 2022 से ऑटो-डेबिट (Auto Debit) के शुल्क में वृद्धि की है.