देश

UPTET 2021: 23 फरवरी को जारी होगी फाइनल आंसर की, जानिए जरूरी डिटेल्स

 सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी शिक्षक (Teacher Jobs) की नौकरी बेस्ट मानी जाती है. इसके लिए केंद्रीय और राज्य, दोनों स्तरों पर अलग-अलग परीक्षा होती है. 23 जनवरी 2022 को यूपीटीईटी 2021 परीक्षा (UPTET 2021 Exam) का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में प्राइमरी और सेकेंडरी लेवल पर शिक्षक पात्रता (Teacher Eligibility Test) चेक करने के लिए ली जाती है.

यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021) का आयोजन 28 नवंबर 2021 को होना था लेकिन यूपीटीईटी पेपर लीक (UPTET Paper Leak) हो जाने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था. 23 जनवरी को राज्य भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके रिजल्ट (UPTET Result 2021) में पास होने वाले उम्मीदवारों को शिक्षक भर्ती (Teacher Eligibility Test) के योग्य माना जाएगा. इसकी आंसर की (UPTET 2021 Answer Key) जारी की जा चुकी है.

जल्द जारी होगी फाइनल आंसर की
यूपीटीईटी 2021 आंसर की (UPTET 2021 Answer Key) पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख निकल चुकी है. अब उसके आधार पर 23 फरवरी 2022 को फाइनल आंसर की (UPTET 2021 Final Answer Key) जारी की जाएगी. उसके बाद 25 फरवरी 2022 को यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट (UPTET 2021 Result) जारी कर दिया जाएगा. यूपीटीईटी 2021 आंसर की और यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट (UPTET 2021 Result) चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in देखते रहें.

UPTET 2021 के लिए जरूरी आयु सीमा
UPTET 2021 परीक्षा (UPTET 2021 Exam) के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, विभिन्न श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 38 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष और विकलांग व्यक्तियों के लिए 45 वर्ष है.

RO Number- 13098/ 20

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com