कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (SSC CHSL 2022) के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. बता दें की SSC CHSL 2022 परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट एवं लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती की जाएगी. SSC CHSL 2022 के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि SSC CHSL 2022 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 7 मार्च 2022 है. आवेदन करने एवं नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करना होगा.
SSC CHSL 2022: आयु सीमा
पदों के लिए 12वीं पास, 18 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
SSC CHSL 2022: चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन टियर 1, डिस्क्रिप्टिव परीक्षा एवं स्क्रीन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.
SSC CHSL 2022: आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ₹100 आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे.