फसल कटाई का सीजन बस आने ही वाला है. सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीदी जाती है. अब मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि वो केवल उन किसानों की ही फसल खरीदेगी, जो अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन (Crop Registration) करवाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों ख़रीदने के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सभी किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य होगा, पिछले वर्ष का पंजीयन इस वर्ष मान्य नहीं होगा. किसान अपनी फसलों का ऑनलाइन (Online Crop registration) और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस वर्ष मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों से गेहूं, चना, मसूर और सरसों समर्थन मूल्य पर ख़रीदेगी.
फसल कटाई का सीजन बस आने ही वाला है. सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीदी जाती है. अब मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि वो केवल उन किसानों की ही फसल खरीदेगी, जो अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन (Crop Registration) करवाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों ख़रीदने के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सभी किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य होगा, पिछले वर्ष का पंजीयन इस वर्ष मान्य नहीं होगा. किसान अपनी फसलों का ऑनलाइन (Online Crop registration) और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस वर्ष मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों से गेहूं, चना, मसूर और सरसों समर्थन मूल्य पर ख़रीदेगी.
ऐसे कराएं घर बैठे रजिस्ट्रेशन
किसान अपनी फसल का पंजीकरण एमपी किसान एप पर कर सकते हैं. इसके अलावा किसान ऑनलाइन http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx लिंक पर जाकर भी अपना पंजीयन कर सकते हैं. ऑफलाइन पंजीकरण के लिए किसान को प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं, एफपीओ और महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित केन्द्रों पर भी करा सकते हैं. इनके अलावा सहकारी समिति/SHG/FPO/FPC द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र, तहसील कार्यालय और जनपद कार्यालय, ग्राम पंचायत में स्थित सुविधा केंद्र पर जाकर स्वयं के मोबाइल या कंप्यूटर से फसलों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.