10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों (India Post Recruitment 2022) पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी. अभ्यर्थी 15 मार्च 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि स्टाफ कार ड्राइवर के कुल 29 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन करना होगा.
India Post Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.
India Post Recruitment 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.