देश

RBI MPC Meeting : गवर्नर शक्तिकांत दास की चेतावनी, मार्च 2022 तक खूब परेशान करेगी महंगाई, जानें कब मिलेगी राहत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक (RBI MPC Meeting) के बाद बृहस्‍पतिवार को बताया कि चालू तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में उपभोक्‍ताओं को खुदरा महंगाई (Retail Inflation) बहुत परेशान करेगी. नए वित्‍त वर्ष की शुरुआत के बाद ही इसमें नरमी के संकेत हैं.

मौद्रिक समिति की तीन दिन तक चली बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए खुदरा महंगाई का अनुमानित आंकड़ा जारी किया. उन्‍होंने कहा कि अगले वित्‍त वर्ष में खुदरा महंगाई 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है. मौजूदा तिमाही में महंगाई दर ऊंची बनी रहेगी, लेकिन यह 6 फीसदी के तय दायरे से बाहर नहीं जाएगी. हालांकि, न्‍यूज एजेंसी रॉयटर ने अर्थशास्त्रियों के बीच कराए सर्वे में कहा है कि जनवरी में खुदरा महंगाई 6 फीसदी तक पहुंच जाएगी, जो आरबीआई के दायरे का अंतिम छोर है.

सितंबर के बाद ही नरमी के संकेत
शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने कहा है कि फिलहाल खुदरा महंगाई से ज्‍यादा राहत मिलती नहीं दिख रही और 2022-23 की दूसरी छमाही यानी सितंबर 2022 के बाद ही इसमें नरमी के संकेत मिल रहे हैं. महंगाई पर घरेलू कारणों से ज्‍यादा ग्‍लोबल फैक्‍टर का दबाव है. दुनियाभर में महंगाई बढ़ रही है. ऐसे में सिर्फ भारत में इसके नीचे जाने की फिलहाल कोई संभावना नहीं दिख रही.

लोगों की सोच में बैठी है महंगाई : दास
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने महंगाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि अगर लोग ये सोचेंगे कि वे जो खाना, सब्‍जी, ईंधन और कपड़े खरीद रहे हैं, वह महंगे हैं तो उनके दिमाग में महंगाई ही घूमेगी. हालांकि, उपभोक्‍ता उत्‍पाद (Consumer Products) से जुड़ी कंपनियों और टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) की ओर से कीमतें बढ़ाने का असर खुदरा महंगाई पर भी जरूर दिखेगा.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com