सरकारी तेल कंपनियों ने बृहस्पतिवार को भी पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. आज जारी किए तेल के रेट तीन महीने से भी ज्यादा समय से स्थिर बने हुए हैं. कीमतों में इजाफा नहीं होने के बावजूद देश के कई शहरों में पेट्रोल के रेट आज भी 100 रुपये से अधिक हैं.
पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत मुंबई में 110 रुपये के करीब है, जबकि हैदराबाद में 108.20 रुपये लीटर बिक रहा है. दरअसल, मोदी सरकार ने देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर जाने के बाद 4 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटा दिया था. कंपनियों ने भी 4 नवंबर से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. सरकार ने 15 जून, 2017 से तेल कीमतों को बाजार के अधीन कर दिया है, जिससे इनकी कीमतें अब रोज तय की जाती हैं.
देश के 4 महानगरों समेत प्रमुख शहरों में आज का रेट
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
– बैंगलोर पेट्रोल 100.58 रुपये और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ पेट्रोल 95.33 रुपये और डीजल 86.85 रुपये प्रति लीटर
– पटना पेट्रोल 105.90 रुपये और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर
हर सुबह 6 बजे बदलती है कीमत
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा रेट
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.