वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को राज्यसभा में बजट पर हुई चर्चा को लेकर जवाब दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का आर्थिक विकास पर पूरा जोर है. इकोनॉमी कोरोना के असर से बाहर निकल रही है. ड्रोन तकनीक से किसानों को बड़ी मदद मिलेगी. हम ढांचागत निर्माण पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. फिलहाल निवेश का पूरा फायदा नहीं मिल पाया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि पहले सिर्फ एक परिवार को ही फायदा मिलता था. अब स्टार्टअप से युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके हैं. बजट चर्चा पर राज्यसभा में वित्त मंत्री ने कहा, इस बजट में तकनीक को प्राथमिकता दी गई है, इसका एक उदाहरण कृषि में सुधार करने और उसको मॉडर्न बनाने के लिए ड्रोन को लाना है. स्टॉर्टअप को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, हमने देखा कि देश में जिस मजबूती के साथ स्टॉर्टअप आ रहे हैं ऐसा विश्व में कहीं नहीं हुआ.
वित्त मंत्री ने कहा, पीएम गति शक्ति से मार्गदर्शन मिलता है. अनिवार्य रूप से हमें अधिक तालमेल लाने की जरूरत थी. विभिन्न बुनियादी ढांचे के खर्च में अधिक से अधिक पूरकता हम कर रहे हैं क्योंकि यह कहना नहीं है कि इस देश में बुनियादी ढांचे पर खर्च कभी नहीं हुआ.
उन्होंने कहा, ड्रोन लाकर हम उर्वरकों, कीटनाशकों के उपयोग में दक्षता लाने में सक्षम हैं और फसल घनत्व का एक अच्छा प्रौद्योगिकी-संचालित मूल्यांकन भी कर सकते हैं और उत्पादन के आकार की भविष्यवाणी भी कर सकते हैं.