विदेश

यूक्रेन पर केमिकल अटैक कर सकता है रूस, अमेरिका ने दी चेतावनी

अमेरिका ने यूक्रेन में रूसी केमिकल अटैक को लेकर चेतावनी दी है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूस, यूक्रेन में रासायनिक या जैविक हथियार हमले की योजना बना सकता है और “हम सभी को सतर्क रहना चाहिए”. प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिका के जैविक हथियार प्रयोगशालाओं और यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के विकास के बारे में रूस के दावे बेतुके है. यह झूठे दावे रूस की आगे पूर्व नियोजित और अकारण हमलों को सही ठहराने की “स्पष्ट चाल” है. जेन साकी ने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन में संभावित रूसी रासायनिक हमले की चेतावनी दी है.

यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका के शीर्ष सांसदों में बनी सहमति
अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बुधवार को एक द्विदलीय प्रस्ताव के मसौदे पर सहमत हुए, जिसमें यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों की मदद के लिए 13.6 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है. सांसदों ने महामारी से निपटने के लिए घोषित 15 खरब डॉलर के बजट के बाकी हिस्से के रूप में संघीय एजेंसियों को अरबों डॉलर की अतिरिक्त मदद देने पर भी सहमति जताई.

राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले हफ्ते यूक्रेन को सैन्य, मानवीय और आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए 10 अरब डॉलर के बजट का अनुरोध किया था। हालांकि, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों का पुख्ता समर्थन मिलने से यह राशि बढ़कर 13.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई. व्हाइट हाउस में बाइडन ने कहा, “हम अत्याचार, दमन और हिंसक कार्रवाई के खिलाफ यूक्रेन का समर्थन करने जा रहे हैं.”

यू्क्रेन को और अधिक हथियार भेजेगा ब्रिटेन
इसी बीच ब्रिटेन ने बुधवार को कहा कि वह और अधिक हथियार, खासतौर पर टैंक रोधी मिसाइल यूक्रेन भेजेगा, ताकि रूसी हमलों का यह पूर्वी यूरोपीय देश मुकाबला कर सके. रक्षा मंत्री बेन वालेस ने ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस को बताया कि ब्रिटेन पहले भेजी जा चुकी 2,000 हल्की टैंक मिसाइल के अतिरिक्त 1,615 और अधिक मिसाइल भेजेगा. लंबी दूरी तक मार करने वाली जावेलिन मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल की एक छोटी खेप भी हथियारों की नयी आपूर्ति में शामिल है.

रूस ने किया अस्पताल पर हमला: यूक्रेन
वहीं, इधर रूस ने यूक्रेन में एक अस्पताल को निशाना बनाया. यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि रूस के हमले में दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर मारियुपोल में बच्चों के अस्पताल एवं प्रसूति केंद्र को निशाना बनाया गया. बुधवार को नगर परिषद के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान में कहा गया कि अस्पताल को ‘भारी’ क्षति हुई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया, ‘मलबे के नीचे लोग, बच्चे दबे हैं.’ उन्होंने हमले को ‘‘अत्याचार’’ करार दिया. ज़ेलेंस्की के कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो ताइमोशेंको ने कहा कि ‘अधिकारी मारे गए या घायल हुए लोगों की संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.’

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com