विदेश

Russia-Ukraine war: रूस के खिलाफ हुई दुनिया, अब तक इन कंपनियों ने बंद किया कारोबार

रूस-यूक्रेन के बीच जंग (Russia-Ukraine War) का आज 14वां दिन है. रूस यूक्रेन पर अपना हमला लगातार तेज करता जा रहा है जिसको लेकर दुनियाभर के देश नाखुश हैं. अब तक कई देशों ने रूस पर तरह तरह के प्रतिबंध (Economic Sanctions on Russia) लगा दिए हैं. बड़ी से बड़ी कंपनियां भी रूस के खिलाफ और यूक्रेन के समर्थन में कदम उठाते दिख रही हैं.

कंपनियों ने रूस पर बैन लगाया है…

1. मंगलवार देर रात फेरारी और लेम्बोर्गिनी समेत कई अन्य कंपनियों ने रूस में अपने कारोबार को बंद करने का ऐलान कर दिया.

2. लॉरियल भी रूस में अपने ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया है.

3.इसके अलावा यूनिलीवर ने भी रूस को उत्पादों के निर्यात और आयात को निलंबित करने की घोषणा की है.

4. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स अस्थायी रूप से रूस में सभी 850 रेस्तरां बंद कर रहा है. हालांकि, कंपनी रूस में अपने 62,000 कर्मचारियों को वेतन देना जारी रखेगी.

5.रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारबक्स रूस में शिपमेंट और कैफे संचालन सहित सभी व्यावसायिक गतिविधियों को रोक देगा.

6.कोकाकोला, यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप, पेप्सीको, नेटफ्लिक्स ने भी रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है.

7.इससे पहले मास्टरकार्ड (Mastercard) और वीजा (Visa) ने रूस में अपने ऑपरेशन्स सस्पेंड करने का ऐलान किया था. ब्रुअर कार्ल्सबर्ग (Brewer Carlsberg) और Japan Tobacco ने यूक्रेन की अपनी फैक्ट्रियां बंद कर दी हैं.

8.दूसरी ओर, UPS और FedEx Corp ने देश में और देश से बाहर अपनी सर्विसेज सस्पेंड कर दी है.

9. केएफसी और पिज्जा हट ने अपने निवेश और डेवलपमेंट पर रोक लगाने का फैसला किया साथ ही यूक्रेन को मदद देने का वादा किया.

10.Apple ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद कर दी है. एप्पल ने अपने स्टोर से रूस के ऐप हटा दिए हैं.

11.फेसबुक की पैरेंट कंपनी ने सोमवार को रूस के न्यूज आउटलेट RT और Sputnik के एक्सेस को ब्लॉक करने का ऐलान किया.

12. Google की स्वामित्व वाली YouTube ने कहा है कि वीकेंड में उसने यूक्रेन में RT सहित रूस की सरकारी मीडिया को ब्लॉक कर दिया है.

13.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ये ऐलान कर दिया कि अमेरिका अब रूस से तेल और गैस का आयात नहीं करेगा. उन्होंने साथ ही ये भी स्वीकार किया कि इसकी कीमत अमेरिका को भी चुकानी होगी.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com