देश

covid update: देश में घटे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटों में 1,247 नए मामले आए, एक दिन पहले से 43% कम

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,247 नए मामले सामने आए. एक शख्स की कोरोना की वजह से मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई. देश में एक दिन पहले के मुकाबले नए कोरोना केसों की संख्या में मंगलवार को लगभग 43 फीसदी की गिरावट आई है. सोमवार को 2183 नए कोविड केस सामने आए थे, जो उससे एक दिन पहले से लगभग 90 फीसदी ज्यादा थे. पिछले करीब एक महीने में ये पहला मौका था, जब कोरोना केसों का आंकड़ा 2 हजार को पार कर गया था.

सोमवार को कोरोना केसों में अचानक आई 90 फीसदी की उछाल से चिंता फैल गई थी. लेकिन बाद में पता चला कि इनमें लगभग आधे केरल के पिछले 5 दिनों में आए केस हैं, जो उसने एकसाथ जोड़ दिए थे. केरल ने सोमवार को 1150 केस रिपोर्ट किए थे. इसके बाद केंद्र ने राज्यों से कहा कि वे अपने कोरोना मामले रोजाना अपडेट किया करें.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, 1,247 नए केसों के बाद देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 11,860 हो गए हैं, जो कुल केसों का 0.03 फीसदी है. मंगलवार को एक व्यक्ति की कोरोना के वजह से मौत दर्ज की गई. इसके अलावा 928 लोग डिस्चार्ज किए गए. देश में कोरोना के अब तक कुल 4,30,45,527 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4,25,11,701 ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 5,21,966 मौतें हुई हैं. देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी लगातार बढ़ रही है. अब तक 1,86,72,15,865 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा कोविड केस सामने आए. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डाटा के मुताबिक, राजधानी में पिछले 24 घटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 501 नये मामले दर्ज किए गए. कोविड​​-19 संक्रमण दर बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई है. एक दिन पहले संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जबकि नए मामलों की संख्या 517 थी. दिल्ली में इस समय कोरोना के मरीज सक्रिय 1729 हैं, जो 1 मार्च के बाद सबसे ज्यादा हैं.

बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना फिर से अनिवार्य बना दिया है. सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में कोरोना मामलों में खासी गिरावट होने पर मास्क पहनने से छूट दी थी. दिल्ली से सटे यूपी के जिलों के अलावा हरियाणा ने भी गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जो लोग पब्लिक प्लेस में मास्क नहीं लगाएंगे, उनसे जुर्माना वसूला जाएगा.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com