पिछले कुछ सालों में देश में डिजिटलाइजेशन में जबरदस्त तेजी देखी गई है.ऐसे में बैंकिंग व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव आया है. देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एफडी अकाउंट खोलने की शुरुआत की है. पीएनबी के मोबाइल बैंकिंग ऐप PNB One के जरिए आप आसानी से एफडी अकाउंट खोल सकते हैं. अब आपको पीएनबी में एफडी अकाउंट खोलने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.
PNB One App के जरिए इस तरह खोलें एफडी अकाउंट-
-पीएनबी में एफडी अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले पीएनबी ऐप ओपन करें.
-यहां मांगे गए सिक्योरिटी पिन को इंटर करें.
-यहां होम पेज पर आपको Open Fixed Deposit ऑप्शन दिखेगा. इस पर पर क्लिक करें.
-यहां Terms and Conditions को Accept करें.
-फिर अपने एफडी के डिटेल्स इंटर करें जैसे कस्टमर में जनरल ऑप्शन और एफडी टाइम का चुनाव करें.
-इसके बाद आप Partial या Maturity Withdrawal ऑप्शन का चुनाव करें.
-इसके बाद आप कितने अमाउंट का FD बनाना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें.
-इसके बाद अपने एफडी की अवधि डालें.
-इसके साथ एफडी ब्याज दर के पेमेंट के ऑप्शन का चुनाव करें.
-इसके बाद Debit Account में उस अकाउंट का चुनाव करें जहां से आपको पैसे अपने एफडी में ट्रांसफर करने हैं.
-इसके बाद नॉमिनी का चुनाव करें.
-फिर अपना Transaction Password और OTP डालें.
-आपका एफडी अकाउंट बैंक में खुल जाएगा.
पीएनबी की एफडी पर मिलता है इतना ब्याज दर
आपको बता दें कि पीएनबी अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी अकाउंट खोलने का ऑप्शन देता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार एफडी अकाउंट की अवधि का चुनाव कर सकते हैं. इसके साथ ही बैंक अलग-अलग अवधि पर अलग-अलग ब्याज दर ग्राहकों को ऑफर करता है. बैंक 2 करोड़ से कम की एफडी पर 7 दिन से लेकर 45 दिनों तक 2.90 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है. वहीं 46 दिनों से लेकर 90 दिनों 179 दिनों की एफडी पर बैंक 3.80 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है.
वहीं 180 दिनों की एफडी से लेकर 270 दिनों की एफडी पर 4.40 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर किया जाता है. वहीं 271 दिनों की एफडी से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 4.40 प्रतिशत और 1 साल तक की एफडी पर 5 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर किया जाता है.वहीं 1 साल 1 दिन की एफडी से 2 साल तक की एफडी पर भी 5 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर किया जाता है. वहीं 2 से 3 साल की एफडी पर 5.10 प्रतिशत और 3 से 5 साल तक 5.25 प्रतिशत ब्याज दर एफडी पर ग्राहकों को दिया जाता है. वहीं 5 से 10 साल की एफडी पर 5.25 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर किया जाता है.