देश

अब फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें, नई दरों से छोटे निवेशकों को होगा फायदा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल में भले ही रेपो रेट या रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया हो, लेकिन बैंकों का ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी है. इसी सिलसिले में अब फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

बैंक पहले 18 महीने 1 दिन से 21 महीने में मैच्योर होने वाली डिपोजिट पर 6 फीसदी ब्याज देता था, लेकिन अब इस अ​वधि के लिए दर 6.5 फीसदी होगी. इसका अर्थ यह हुआ कि कस्टमर्स को अब 50 आधार अंकों यानी .5 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. फिनकेयर बैंक की नई ब्याज दरें 27 अप्रैल, 2022 से लागू हो गईं हैं. इसी तरह 21 महीने 1 दिन से 24 महीने में मैच्योर होने वाली डिपोजिट पर ब्याज दर 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दी गई है. 30 महीने 1 दिन से 36 महीने में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट के लिए ब्याज दर पहले 6.25 फीसदी थी, लेकिन अब यह 25 आधार अंकों यानी .25 फीसदी की वृद्धि के साथ 6.50 फीसदी होगी. बैंक ने शेष अवधियों पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

आपको बता दें कि फिनकेयर बैंक 7 से 45 दिनों की फिक्स्ड डिपोजिट पर 3 फीसदी, 46 से 90 दिनों की डिपोजिट पर 3.25 फीसदी, 91 से 180 दिनों की डिपोजिट पर 3.5 फीसदी, 181 से 364 दिनों की डिपोजिट पर 5.15 फीसदी, 12 महीने से 15 महीने की डिपोजिट पर 6 फीसदी ब्याज दर दे रही है. इसी प्रकार, 15 महीने 1 दिन से लेकर 18 महीने की डिपोजिट पर 6 फीसदी, 18 महीने 1 दिन से 21 महीने और 21 महीने 1 दिन से लेकर 24 महीने की फिक्स्ड डिपोजिट पर 6.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.

दो साल से ज्‍यादा पर ब्‍याज दर

24 महीने 1 दिन से 30 महीने के लिए ब्याज दर 6.5 फीसदी, 30 महीने 1 दिन से 36 महीने के लिए ब्याज दर 6.5 फीसदी है. वहीं, 36 महीने 1 दिन से 42 महीने और 42 महीने 1 दिन से 48 महीने के लिए ब्याज दर 6.75 फीसदी है. 48 महीने 1 दिन 59 महीने और 59 महीने 1 दिन से 66 महीने की डिपोजिट पर भी ब्याज दर 6.75 फीसदी है. कस्टमर्स को ध्यान रखना चाहिए कि इस बैंक में यदि आप 66 महीने 1 दिन से 84 महीने के लिए फिक्स्ड डिपोजिट कराते हैं, तो आपको 5.5 फीसदी ही ब्याज दर मिलेगी.

सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त लाभ
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ​सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपोजिट पर नियमित ब्याज के अलावा .5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दरें देना जारी रखेगा. इसका मतलब यह हुआ कि सामान्य कस्टमर्स की तुलना में उन्हें इन फिक्स्ड डिपोजिट पर .5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड