देश

National Pension Scheme: खुशखबरी, पोस्ट ऑफिस के वेबसाइट पर ऑनलाइन जुड़ सकते हैं नेशनल पेंशन स्कीम योजना से

अगर आप बैंक या बगैर पोस्ट ऑफिस गए नेशनल पेंशन स्कीम ( National Pension Scheme) लेना चाहते हैं तो आपके लिए राहत की खबर है. अब आप घर या दफ्तर में बैठकर नेशनल पेंशन स्कीम योजना के साथ जुड़ सकते हैं. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ( Department Of Post Office) यानि पोस्ट ऑफिस ने ऑनलाइन नेशनल पेंशन स्कीम सर्विस देने का फैसला किया है. सभी पात्र सिटीजन बगैर पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाये ये सेवा प्राप्त कर सकते हैं.

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट 2010 से फिजिकल मोड में अपने चुनिंदा डाकघरों में नेशनल पेंशन स्कीम जो कि भारत सरकार कि भारत सरकार की पेंशन योजना है वो उपलब्ध कराता रहा है. लेकिन पोस्ट ऑफिस अब सभी नागरिकों को ऑनलाइन भी 26 अप्रैल 2022 से नेशनल पेंशन स्कीम उपलब्ध कराएगा.

कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच है वो इंडिया पोस्ट के ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर इस सुविधा का लाभ ले सकता है. इसके लिए वेबसाइट पर नेशनल पेंशन सिस्टम ऑनलाइन सर्विसेज के मेन्यू पर जाना होगा. इस लिंक पर जाकर आप ऑनलाइन विजिट कर सकते हैं.

नए रजिस्ट्रेशन, इंनिशियल या उसके बाद के कॉट्रिब्यूशन और SIP ऑप्शन समेत अन्य सेवाएं भी एनपीएस ऑनलाइन के अधीन ग्राहक मिनिमम चार्जेज का भुगतान कर हासिल कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस द्वारा एनपीएस सर्विस चार्ज सबसे कम वसूला जाता है. नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करने वाले सब्सक्राइबर सेक्शन 80CCD 1(B) के तहत टैक्स छूट भी हासिल कर सकते हैं.

एनपीएस ऑनलाइन उपलब्ध होने से इसे प्रोमोट करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पेंशन योजना के साथ जोड़ने में मदद मिलेगी जिससे बुढ़ापे में लोग सिक्योर्ड और बेहतर जीवन का निर्वाह कर सके.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड