हर दिन लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से ट्रेवल करते हैं. आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही रेलवे बुकिंग करते हैं. ऐसे में यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के लिए आईआरसीटीसी में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड का नाम है आईआरसीटीसी बैंक ऑफ बड़ौदा रूपे क्रेडिट कार्ड (IRCTC BoB RuPay Credit Card). इसके जरिए आईआरसीटीसी पर बुकिंग कराने पर आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं.
सबसे पहला लाभ यह मिलता है कि हर 100 रुपये के खर्च पर आपको 2 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेगा. आईआरसीटीसी के अलावा यह और कई जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. तो चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं-
IRCTC BoB RuPay क्रेडिट कार्ड पर मिलता है यह लाभ-
कार्ड जारी होने के बाद 45 दिनों में 1000 रुपये से अधिक के इस्तेमाल पर आपको 1000 रुपये का रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है.
कार्ड के इस्तेमाल पर आपको फ्यूल सरचार्ज में भी छूट का लाभ मिलता है. 500 रुपये से लेकर 3000 रुपये के फ्यूल सरचार्ज पर आपको 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
2500 रुपये से अधिक की खरीदारी पर EMI ऑप्शन के जरिए बिल की राशि चुकाने का भी लाभ मिलता है.
तीन फ्री एड ऑन कार्ड की सुविधा मिलती है.
अगर आपका कार्ड कहीं गुम हो जाता है तो ऐसी स्थिति में Liability चार्ज नहीं देना होगा.
कार्ड खरीदने के लिए पात्रता
अगर आपकी उम्र 21 साल से 65 साल के बीच है और आपकी सैलरी 3.6 लाख रुपये से लेकर 4.8 लाख रुपये तक की है तो आप आसानी से यह कार्ड खरीद सकते हैं. कार्ड खरीदने के लिए आपके पास आखिरी तीन महीने की सैलरी स्लिप, पैन कार्ड की फोटो कॉपी, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए.
देना होगा इतना चार्ज
इस कार्ड को खरीदने पर आपको पहले साल 500 रुपये की फीस देनी होगी. इसके बाद दूसरे साल से आपको 350 रुपये सालाना फीस देनी होगी.