भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा पॉलिसी कंपनी है. देश में इसके करोड़ों ग्राहक हैं.एलआईसी देश के हर वर्ग के लोगों के लिए पॉलिसी लेकर आती रहती है.देश में कई बीमा कंपनी होते हुए भी लोग सबसे ज्यादा एलआईसी में निवेश करना पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह मार्केट जोखिमों से दूर है.
LIC देता है नॉमिनी बदलने की सुविधा
बदलते समय के साथ एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए बहुत सी सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया है. बता दें जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों को नॉमिनी बदलने की सुविधा देता है. कई बार लोग पॉलिसी खरीदते वक्त जिस व्यक्ति को नॉमिनी बनाते हैं उसकी बाद में मृत्यु हो जाती है.
ऐसी स्थिति में कंपनी लोगों को नॉमिनी बदलने की सुविधा देती है. अगर आप भी किसी कारण से अपनी पॉलिसी में नॉमिनी बदलना चाहते हैं तो कुछ आसान प्रोसेस को फॉलो करके नॉमिनी बदल सकते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि एलआईसी में नॉमिनी बदलने के लिए आपको उस ब्रांच में जाना होता जहां से आपने पॉलिसी खरीदा है. इसके बाद कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना नॉमिनी बदल सकते हैं.
LIC पॉलिसी में नॉमिनी बदलने के लिए फॉलो करें यह आसान प्रोसेस-
पॉलिसी बदलने के लिए आपको ऑफलाइन प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा.
ग्राहक मैच्योरिटी से पहले जितनी बार चाहे उतनी बार नॉमिनी का नाम बदल सकते हैं.
नॉमिनी का नाम बदलने के लिए सबसे पहले आप एलआईसी की उस ब्रांच में जाए जहां से आपने पॉलिसी खरीदा है.
इसके बाद वहां आपसे नॉमिनी बदलने के लिए कुछ शुल्क लिया जाएगा. उसका भुगतान करें.
इसके बाद आप नॉमिनी बदलने का फॉर्म फिल कर दें.
यहां नए नॉमिनी की जानकारी जैसे आपसे उनका संबंध, आधार कार्ड में दर्ज नाम,आधार नंबर आदि दर्ज करें.
इसके बाद आप इस फॉर्म को जमा कर दें.
पॉलिसी में आपके नॉमिनी के बदल दिया जाएगा.