छत्तीसगढ़

Raipur Placement Camp: बाइक चलाना आता है तो रायपुर में निकली इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 600 पदों के लिए लगने जा रहा है प्लेसमेंट कैंप

राजधानी रायपुर (Raipur Jobs) में शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने (Raipur Job Openings) का सुनहरा मौका है. 9 मई को रायपुर में प्लेसमेंट कैंप (Raipur Placement Camp) आयोजित होने जा रहा है. ये 10वीं पास 500 बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. ये सभी पद रैपिडो के बाइक राइडर (Raipur Rapido Bike Rider Recruitment 2022) के लिए हैं. इसी तरह कार्गो वी-कार्ट व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड और आईटीएम एजुकेशन एकेडमी (Raipur Recruitment 2022) में अलग अलग पदों के लिए 95 पदों पर नौकरी का अवसर है.

9 मई को रायपुर में लगेगा प्लेसमेंट कैंप –

रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर ने स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार (Raipur Naukriyan) के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 9 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करने का फैसला किया है. यह प्लेसमेंट कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र – रायपुर में आयोजित किया जाएगा.

क्या होगी नौकरी के लिए योग्यता –

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक रैपिडो रोपन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस द्वारा बाइक राइडर के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदकों को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है और आवेदक के पास खुद का दुपहिया वाहन, आरसी बुक, लाइसेंस, आधार कार्ड, स्मार्ट फोन, पेन कार्ड और बैंक पासबुक होना जरूरी है.

18 हजार तक मिलेगी सैलरी –

इसी तरह रायपुर के बुक कार्गो वी-कार्ट व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड में फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटीव के 20 पदों पर और रायपुर के आईटीएम एजुकेशन एकेडमी में रिलेशनशीप मैनेजर के 75 पदों पर ग्रेजुएट आवेदकों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए 18 हजार मासिक वेतन तय किया गया है. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक तय तारीख को इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com