देश

Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, रेलवे ने वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. पर इन ट्रेनों की टाइम‍िंग में क‍िए ये बड़े बदलाव

पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. (Veerangana Laxmibai Jn.) आने जाने वाली कई ट्रेनों के टाइमटेबल में जून माह से बदलाव करने का फैसला क‍िया है. यह ट्रेनें यूपी के लखनऊ और गोरखपुर से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और यशवंतपुर के ल‍िए संचालित होती हैं. यात्री इन ट्रेनों से सफर करने से पहले संबंध‍ित इंक्‍वायरी नंबरों पर रन‍िंग स्‍टेट्स प्राप्‍त कर लें ज‍िससे क‍ि उनको क‍िसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताबिक 2 जून से वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. पर कई ट्रेनों के आवागमन के समय में संशोधन क‍िया जा रहा है. इन ट्रेनों में न‍िम्‍नानुसार पर‍िवर्तन क‍िया जा रहा है:-

-लखनऊ जं. से 02 जून, 2022 से प्रस्थान करने वाली 16094 लखनऊ-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. से निर्धारित समय 21.40 बजे के स्थान पर संशोधित समयानुसार 21.25 बजे छूटेगी.

यशवंतपुर से 02 जून, 2022 से प्रस्थान करने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. से निर्धारित समय 08.05 बजे के स्थान पर संशोधित समयानुसार 07.53 बजे एवं उरई से निर्धारित समय 09.20 बजे के स्थान पर संशोधित समयानुसार 09.10 बजे छूटेगी.

-गोरखपुर से 07 जून, 2022 से प्रस्थान करने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. से निर्धारित समय 21.40 के स्थान पर संशोधित समयानुसार 21.25 बजे छूटेगी.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com