देश

पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं, तो ये काम जरूर करवा लें, नहीं तो लौट सकता है आवेदन 

 अगर आप पासपोर्ट (Passport) बनवाने की सोच रहे हैं या बनवाने जा रहे हैं तो ये काम जरूर करवा लें, अन्‍यथा आपका पासपोर्ट आवेदन होने के बाद लौट सकता है. इसके बाद आपको दोबारा से आवेदन करना पड़ सकता है. पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश के 13 जिलों के पासपोर्ट सेंटर (Passport center) गाजियाबाद में इस तरह के काफी आवेदन आ रहे हैं, जिसकी वजह से इन्‍हें होल्‍ड पर डाला जा रहा है. दूसरी ओर आवेदक परेशान होते हैं.

गाजियाबाद में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (Regional Passport Officer) सुब्रतो हाजरा ने बताया कि पासपोर्ट का आवेदन करने से पहले लोगों को जरूर कागजात जरूर अपडेट करा लेना चाहिए, जिससे उनका पासपोर्ट समय से बन सकें, उन्‍हें किसी तरह की परेशानी न हो. कई लोग आधार कार्ड की फोटो अपडेट नहीं कराते हैं और आवेदन कर देते हैं.

गाजियाबाद के साहिबाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र व 13 जिलों में चल रहे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में हर तीसरा आवेदक आधार में बिना फोटो अपडेट कराए ही पहुंच रहा है. इस वजह से पासपोर्ट आफिस में तो पेंडेंसी बढ़ ही रही है.जिसके चलते आवेदकों को परेशानी हो रही है. आधार कार्ड में पुरानी फोटो होने पर आवेदकों की फाइल होल्ड करते हुए वापस लौटा दिया जाता है. इसके बाद आवेदकों को दोबारा से प्रक्रिया करनी पड़ती है.

जिला पासपोर्ट अधिकारी बताते हैं कि पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराकर ही पहुंचे. बैंक खाते की पासबुक, जिस पर आवेदन की तिथि से पिछले तीन माह की एंट्री दर्ज हो और जिसमें आवेदक की हाल की फोटो लगी हो. उसे ही लगाना चाहिए. इस तरह पेपर देने से सामान्‍यता आवेदकों को परेशानी नहीं होती है.

पश्चिमी यूपी के इन जिलों के बनते हैं पासपोर्ट

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जिले आते हैं, जहां के पासपोर्ट बनते हैं.

About the author

NEWSDESK

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com