भारतीय वायु सेना (IAF) को गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल हुई है. वायु सेना ने बताया कि उसे Su-30 MKI लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस (Brahmos) एयर लॉन्च मिसाइल के विस्तारित-रेंज वर्जन को दागने में सफलता मिली है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि विमान से प्रक्षेपण योजना के अनुसार किया गया था और मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य पर सीधा प्रहार किया. यह Su-30MKI विमान से ब्रह्मोस मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का पहला प्रक्षेपण था.
भारतीय वायु सेना ने कहा कि इसके साथ, IAF ने Su-30MKI विमान से जमीन और समुद्र के लक्ष्य के खिलाफ बहुत लंबी दूरी पर सटीक हमले करने की क्षमता हासिल कर ली है.