देश

अगले हफ्ते है इन 11 शेयरों की रिकॉर्ड डेट, इनमें से कई का डिविडेंड लेने का आज आखिरी मौका

कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यु वाले शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देगी. इसकी एक्स डिविडेंड डेट 6 जून और रिकॉर्ड डेट 7 जून है.ऑरोबिंदों फार्मा- कंपनी शेयरधारकों को प्रति शेयर 4.50 रुपये का लाभांश दे रही है. इसकी एक्स डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट क्रमश: 6 और 7 जून है.

आईएनईओएस स्ट्रीयोल्यूशन इंडिया- कंपनी अपने शेयरधारकों को 105 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दे रही है. इसकी भी एक्स डिविडेंड डेट 6 जून और रिकॉर्ड डेट 7 जून.पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज- यह कंपनी 5 रुपये का लाभांश अपने शेयरधारकों को दे रही है. इसकी एक्स डिविडेंड डेट 7 जून और रिकॉर्ड डेट 8 जून है.

इंडिया मोटर पार्ट्स एंड एसेसरीज- कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 13 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी एक्स डिविडेंड डेट 9 जून और रिकॉर्ड डेट 10 जून है.श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी- कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का ऐलान किया है. इसकी एक्स डिविडेंड डेट 10 जून है जबकि रिकॉर्ड डेट 13 जून है.

एशियन पेंट्स- कंपनी अपने शेयरधारकों को 15.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देना जा रही है. इसकी एक्स डिविडेंड डेट 9 जून और रिकॉर्ड डेट 10 जून है.वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.

वेल्सपुन कॉर्पोरेशन- कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है.
क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन- इसने प्रति शेयर 3.75 रुपये के लाभांश की घोषणा की है. इसका एक्स डिविडेंड डेट 9 जून है जबकि रिकॉर्ड डेट 10 जून है.
एलीकॉन इंजीनियरिंग- कंपनी शेयरधारकों को 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड दे रही है. इसकी रिकॉर्ड डेट 10 जून और एक्स डिविडेंड 9 जून है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com