ईडी-सीबीआई जांच पर भडक़े तेजस्वी, चाचा नीतीश पर भी अटैक
बगहा (पश्चिमी चंपारण)। पश्चिमी चंपारण के बगहा में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया। तेजस्वी ने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने वाले देश के प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार बताते हैं, लेकिन जब देश के बैंकों को चूना लगाकर नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी व मेहुल चौकसी जैसे लोग देश छोड़ भाग जाते हैं तो ये लोग उनको भ्रष्टाचारी नजर नहीं आते हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि उनको (पीएम मोदी) क्या लगता है कि अपने पद का दुरुपयोग करके ईडी और सीबीआई को मेरे पीछे लगाकर हमें डरा देंगे? जब मेरे पिता लालू यादव इनसे नहीं डरे तो उनका लडक़ा क्या ही डरेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है।
वे लोग बीते करीब दो दशक से क्षेत्र (पश्चिमी चंपारण) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन यहां गरीबी, बेरोजगारी और अन्य समस्याएं इस बात की गवाही दे रही हैं कि प्रतिनिधियों ने ठीक ढंग से काम नहीं किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि वे लोग सिर्फ धर्म की राजनीति करते हैं, हम लोग शांति की राजनीति करते हैं। हम कलम बांटते हैं और वे लोग तलवार।
माफी मांग कर आए, तो हमने दोबारा सीएम बनाया
तेजस्वी ने कहा कि हमने पिछले चुनाव में वादा किया था कि 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। चाचा माफी मांग के आए तो हमने उनको दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया। चाचा जी बोले थे मर मिट जाएंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे। जदयू के साथ हमारा गठबंधन सरकारी नौकरी देने की शर्त पर ही गठबंधन हुआ। 17 महीने में हमने अपने वादों के मुताबिक, पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। तेजस्वी ने आगे कहा कि उनको (पीएम मोदी) क्या लगता है कि अपने पद का दुरुपयोग करके ईडी और सीबीआइ को मेरे पीछे लगाकर हमें डरा देंगे?