देश

सियासी पिच पर सिक्सर मारने उतरेंगे तारिक अनवर और पप्पू यादव

दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट
पटना। बिहार लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण की दो सीट कटिहार और पूर्णिया पर कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव सिक्सर मारने रणभूमि में उतरेंगे। बिहार में दूसरे चरण का मतदान पांच लोकसभा सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर 26 अप्रैल को होने जा रहा है। इन पांच सीटों में दो सीट कटिहार और पूर्णिया सीट पर तारिक अनवर और पप्पू यादव सिक्सर मारने के इरादे से चुनावी संग्राम में उतरेंगे। कटिहार संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व सांसद तारिक अनवर ने पांच बार वर्ष 1980, 1984, 1996, 1998 और 2014 में जीत मिली है।
पूर्णिया संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सासंद राजेश रंजन ने वर्ष 1991, वर्ष 1996 और वर्ष 1999 में पूर्णिया संसदीय सीट, जबकि वर्ष 2004 में मधेपुरा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव और वर्ष 2014 में मधेपुरा संसदीय सीट पर हुए आम चुनाव में जीत हासिल की है। वर्ष 2004 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मधेपुरा और छपरा संसदीय सीट से जीत हासिल की थी। राजद सुप्रीमो लालू यादव के मधेपुरा सीट छोडऩे के बाद उपचुनाव हुए, जिसमें पप्पू यादव ने जीत हासिल की।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com