चरणजीत चन्नी-फारूक अब्दुल्ला की टिप्पणियों से बढ़ा विवाद
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार को वायुसेना के काफिले पर हमला हुआ था, इसे लेकर विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए हमले को लेकर विवादित टिप्पणी की ह। उन्होंने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर हुआ आतंकी हमला भाजपा का चुनाव पूर्व स्टंट था। उधर, फारूक अब्दुल्ला ने भी कहा कि, हमारे सिपाही रोज़ शहीद होते हैं लेकिन वे खामोश हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ये सभी स्टंट हैं, आतंकवादी हमले नहीं। यह बीजेपी का चुनाव पूर्व स्टंट है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीजेपी लोगों के जीवन और शरीर के साथ खेल रही है।
भाजपा पर चुनावों को प्रभावित करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए चन्नी ने आरोप लगाया कि इस तरह के हमले पूर्व नियोजित हैं और भाजपा की चुनावी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए इन्हें अंजाम दिया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत अफसोसजनक है। वे (बीजेपी) कहते थे कि आतंकवाद के लिए 370 जिम्मेदार है तो आज 370 नहीं है, अब इस देश में आतंकवाद है या नहीं, इसका जवाब आप गृह मंत्री अमित शाह से पूछें? हमारे सिपाही रोज़ शहीद होते हैं, लेकिन वे खामोश हैं।