मध्यप्रदेश

चोरी हुई मोटर साईकिलो को बरामद किया गया

टीकमगढ़.
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  रोहित काशवानी  द्वारा चोरी हुए वाहनों को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ सीताराम व एसडीओपी टीकमगढ  राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज शर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी देरी उप निरीक्षक चंदन शाक्य द्वारा सूरज पिता भोला चढार उम्र 19 साल निवासी अचढट थाना नौगांव, सेवाराम पिता लल्लू चढार उम्र 21 साल निवासी देरी से चौकी देरी थाना खरगापुर अंतर्गत चोरी की गई पांच मोटर साईकिलो को दिनांक 24.05.24 को जप्त किया गया।

 जप्तशुदा मोटर साईकिले
1-काले सफेद रंग की हीरो स्प्लेन्डर मोटर साईकिल बिना नम्बर की जिसका चेचिंस नं MBLHAW218P4E11094 इंजन नं HA11E7E4E52910
2- सफेद लाल रंग की अपाचे बिना नम्बर की मोटर साईकिल जिसका चेचिंस नं MD634BE86P2F00041 इंजन नं AE8EP2728036
3-बिना नम्बर की टीव्हीएस मोटर साईकिल सफेद रंग की जिसका चेचिस नं MD625NF14E3C03062 इंजन नं AF1CE1063926
4-, सिल्वर रंग की बिना नम्बर की एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल जिसका चेचिंस नं MBLHA7152J9H10536 इंजन नं HA11EMJ9H05587
5-काले रंग की हीरो स्प्लेन्डर बिना नंबर की मोटर साईकिल जिसका चेचिंस नं MBLHAW234P9F04926 इंजन नं HA11E8P9F06447 चोरी की हुई मोटर साईकिले जप्त की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक चंदन शाक्य एवं सायबर सेल उपनिरीक्षक मयंक नगायच, प्र०आर० रहमान खान प्र०आर० 355 सुनील बाल्मीक, आर. 621 अवनीशयादव, आर. 138 ललित, आर. 375 रामसिंह यादव, आर. 182 गौरव तिवारी, आर.515 अमित आर.अरविन्द्र, आर. 398 रामकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

About the author

Satyam Tiwari

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com