इस साल जून माह में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इसमें वीवो का फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro शामिल है। साथ ही शाओमी एक खास स्मार्टफोन Xiaomi Civi 4 Pro शामिल है। इसके अलावा OnePlus और Motorola सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही ओप्पो की पॉपुलर OnePlus सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo X Fold 3 Pro
लॉन्च डेट – 6 जून 2023
संभावित कीमत – 1.16 लाख रुपये
वीवो के फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। इस फोन को भारत में 6 जून 2023 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
फोन में 8.03 इंच एमोलेड इनर डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही 6.53 इंच एक्सटर्नर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा। फोन 50MP मेन कैमरा लेंस के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5700mAh बैटरी दी जाएगी। साथ ही 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्ज दिया जाएगा।
Xiaomi Civi 4 Pro
लॉन्च डेट – मिड जून
संभावित कीमत – 49,999 रुपये शाओमी ने भारत में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स से जारी कर दी है। हालांकि शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी ने एक टीजर जारी किया है, जिसके मुताबिक अपकमिंग स्मार्टफोन सिनेमैटिक विजन के साथ आएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो शाओमी की ओर से नया स्मार्टफोन Xiaomi Civi 4 Pro को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus Nord CE4 Lite और OnePlus Nord 4
लॉन्च डेट – मिड जून
संभावित कीमत – 24,999 रुपये वनप्लस की ओर से भारत में दो स्मार्टफोन OnePlus Nord CE4 lite और OnePlus Nord 4 को लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों समार्टफोन को भारत में मिड जून में लॉन्च किया जा सकता है। फोन MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें 48+8+2 MP रियर कैमरा दिया जाएगा। फोन में 6.5 इंच फ्ल्यूड एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है।
Oppo Reno 12 Series
लॉन्च डेट – लास्ट डेट
संभावित कीमत – 40 हजार रुपये जून में ओप्पो के दो स्मार्टफोन Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro को लॉन्च किया जाएगा। फोन में 5000mAh बैटरी दी जा सकती है। फोन में 50MP मेन कैमरा दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड ColorOS 14 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में MediaTek Dimensity 8250 चिपसेट के साथ आएगा।
Motorola Edghe 50 Ultra और Motorola G85
संभावित कीमत – 65 हजार रुपये जून में मोटोरोला के दो स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra और Motorola G85 को लॉन्च किया जाएगा। फोन को Snapdragon चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 4500 mAh बैटरी और 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन 64 MP + 50 MP + 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।