Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy F55 5G कल यानी 27 मई 2024 को लॉन्च होगा। फोन में क्लासी वीगन लेदर यूज किया गया है। अगर सैमसंग के फोन की बात करें, तो चाइनीज ब्रांड ने डिजाइन के मामले में काफी इंप्रूवमेंट किया है। चाइनीज ब्रांड ने 20 से 30 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में वीगन लेदर डिजाइन पेश करके इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में नया ट्रेंड सेट कर दिया था। ऐसे में सैमसंग भी 30 हजार रुपये से कम कीमत में नया स्मार्टफोन ला रहा है, जो वीगन लेदर डिजाइन में आएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या Galaxy F55 5G स्मार्टफोन चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड को टक्कर दे पाएगा।
कब होगी लॉन्चिंग
सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5G स्मार्टफोन को 27 मई 2024 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ऑरेंज में आएगा। फोन के किनारे की तरफ गोल्डन टच दिया गया है। कंपनी का मानना है कि यह फोन गेमचेंजर साबित हो सकता है। कंपनी का दावा है कि Samsung Galaxy F55 सेगमेंट का सबसे पतला वीगन लेदर वाला स्मार्टफोन होगा, जिसे 2024 में लॉन्च किया जाएगा। फोन को 29,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने कीमत का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।
स्पेसिफिकेशन्सफोन में 12 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट दिया जाएगा। फोन 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन चाल साल एंड्रॉइड अपडेट और 5 साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 50MP का मेन कैमरा, 5MP और 2MP के तीन कैमरे बैक में दिए जाएंगे, जबकि फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन में ड्यूल रिकॉर्डिंग कैमरा मिलेगा।