खेल

टीम इंडिया को सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच खेलना होगा, इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच 20 जून को होगा

नई दिल्ली
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच खेलना होगा। इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच 20 जून को बारबाडोस ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाना है। अफगानिस्तान ने इस टी20 वर्ल्ड कप में एक भी लीग मैच में किसी भी टीम को 100 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंचने दिया है। युगांडा, न्यूजीलैंड और पपुआ न्यू गिनी तीनों टीमें क्रम से 58, 75 और 95 रनों पर ऑलआउट हुई हैं। अफगानिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया का दिग्गज बैटिंग लाइन-अप 20 जून को खेलने उतरेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस तरह से गेंदबाजों का बोलबाला रहा है, उसमें केंसिंग्टन ओवल इकलौता ऐसा मैदान रहा है, जिसमें कोई टीम 200 के आंकड़े तक पहुंच पाई है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैदान पर बैटर्स को कुछ मदद मिल सकती है। अफगानिस्तान ने अभी तक एक भी मैच इस मैदान पर नहीं खेला है। अफगानिस्तान और भारत दोनों को सुपर-8 में उतरने से पहले एक-एक लीग मैच और खेलना है।

अफगानिस्तान वर्सेस वेस्टइंडीज मैच 17 जून को खेला जाना है, जबकि इंडिया वर्सेस कनाडा मैच 15 जून को खेला जाना है। अफगान गेंदबाजों के खिलाफ रणनीति किस तरह की होनी चाहिए, इसको लेकर टीम इंडिया ने तैयारी संभवतः शुरू भी कर दी होगी। अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने अपनी गेंदबाजी से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। फजल हक ने तीन मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट अभी उनके नाम पर ही दर्ज हैं।

अफगानिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी के सामने जब रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत से सजा भारतीय बैटिंग ऑर्डर उतरेगा, तो ऐसे में जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। सुपर-8 में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से होना तय हो चुका है, जबकि उसे एक मैच बांग्लादेश या नीदरलैंड में से किसी एक के खिलाफ खेलना होगा।

 

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com