निवास
गौरतलब है आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकास खण्ड निवास औधौगिक क्षेत्र ग्राम पंचायत मनेरी के सर्व आदिवासी समाज महापंचायत के प्रतिपालन में पीड़िता के गृह ग्राम कटंगी में रविवार को सामाजिक बैठक कर स्वजाति रितु सोयम पीड़िता को सर्व आदिवासी समाज न्याय दिलाने व सर्व आदिवासी समाज का दोषी घनश्याम सूर्यवंशी को जेल पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर लगभग 40 गांव के लोगों के द्वारा महापंचायत की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि आने वाले दिन मंगलवार को जन सुनवाई में मंडला कलेक्टर व एस पी कार्यालय जा कर परिवार जनों के साथ ज्ञापन सौंपा जायेगा।
उन्होंने कहा लगभग दो सप्ताह हो चुका हैं एफआईआर दर्ज हुए, लेकिन अभी तक 376.376/2.506. जैसे मामले पर भी पुलिस प्रशासन मौन चुप्पी साधे हुए होने का क्या मतलब है,यह मामला तेजी से सुर्खियों में चल रहा है उक्त मामला को लेकर उन्होंने कहा यह मामला सर्व आदिवासी के लिए निंदनीय है पुलिस प्रशासन नियम के तहत जल्द संज्ञान में लेना चाहिए। बता दें निवास विकासखंड के ग्राम मनेरी निवासी घनश्याम सूर्यवंशी जनपद पंचायत निवास उपाध्यक्ष के द्वारा आदिवासी समाज की लड़की को सादी के झांसा देकर यौन शौषण व डरा धमकाकर अपने कब्जे में करने के जुर्म में गिरफ्तार किए जाने गांव गांव हो रही मांग को लेकर माननीय जिला दंडअधिकारी जी को ज्ञापन सौंपते हुए गिरफ्तार कर जिला बदल की कार्यवाही की मांग की जानी है। जिसमें समस्त मंडला जिला के आदिवासी समाज भारी जन समूह के साथ निवास में शुक्रवार को धरना देने की मांग भी की जानी है।