कोलकाता
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी से केरल की वायनाड सीट से लोकसभा (लोस) उपचुनाव लड़ने जा रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में प्रचार करने का आग्रह किया है। चिदंबरम ने गुरुवार को कोलकाता आकर ममता से मुलाकात की थी। मालूम हो कि ममता के प्रियंका गांधी वाड्रा से बेहद अच्छे संबंध हैं।
ममता ने लोस चुनाव से पहले हुई I.N.D.I.A की बैठक में प्रियंका के वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा था। कांग्रेस अब चाहती है कि ममता प्रियंका के समर्थन में वायनाड जाकर प्रचार करें। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस तृणमूल के साथ अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश में है। इसे उस दिशा में भी पहल बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी के पुरजोर विरोध के कारण हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव में बंगाल में कांग्रेस-तृणमूल के बीच गठबंधन नहीं हो पाया था। इससे दोनों के संबंध में दरारें आ गई हैं। चिदंबरम उसे पाटने की कोशिश कर रहे हैं।