मुंबई
सेंसेक्स अब 79000 के लेवल से 518 अंक दूर है। जबकि, निफ्टी 23800 के लेवल को पार कर गया है। निफ्टी 92 अंक ऊपर 23814 पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर सेंसेक्स 78482 के नए शिखर पर है।
शेयर मार्केट नए शिखर पर है। इसके साथ ही सेंसेक्स ने 79000 के लेवल के लिए अपने कदम बढ़ा दिया है। हालांकि, इस लेवल से अभी करीब साढ़े छह सौ प्वाइंट दूर है, लेकिन अगर ऐसे ही यह रोज रिकॉर्ड तोड़ता रहा तो इस हफ्ते में ही इस लेवल को पार कर जाएगा। अभी सेंसेक्स 268 अंक ऊपर 78322 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी आज नए शिखर 23791 को छूने के बाद 61 अंकों की बढ़त के साथ 23782 पर है।
शेयर मार्केट मंगलवार को इतिहास रचने के बाद क्या आज यानी बुधवार को एक और कीर्तिमान स्थापित करेगा? या फिर मुनाफावसूली से गिरेगा? दुनिया भर के शेयर बाजारों से मिले-जुले रुझानों को देखते हुए घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सतर्कता के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में ज्यादातर गिरावट रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार टेक शेयरों में तेजी के साथ मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। बता दें
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी सत्र के दौरान नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद तेज बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 712.44 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 78,053.52 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 183.45 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 23,721.30 पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के लिए घरेलू और वैश्विक संकेत इस प्रकार हैं
एशियाई बाजार: जापान का निक्केई 225 0.26 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.17 प्रतिशत गिरा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.38 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि कोसडैक में 0.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।