देश

प्रदीप मिश्राके बाद अब बैकफुट पर आए कुमार स्वामी, श्रीकृष्ण के चरणों में आने का किया वादा

मथुरा
भगवान श्रीकृष्ण को लेकर विवादित बयान देने वाले कथावाचक कुमार स्वामी भी अब बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने साधु-संतों से माफी मांगी है। इससे पहले राधारानी को लेकर विवादित बयान देने वाले कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बरसाने पहुंच कर राधारानी के चरणों में नाक रगड़ कर माफी मांगी। दरअसल, पिछले दिनों भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र पर बोलते हुए कुमार स्वामी का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में देवालय न्यास ने चौमुहां आश्रम पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। देवालय न्यास की चेतावनी के बाद रविवार को कुमार स्वामी ने एक वीडियो जारी कर अपनी भूल के लिए ऋषियों, मुनियों, बृजवासियों और बांके बिहारी के भक्तों से माफी मांगी है।

सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में कुमार स्वाती बृजवासी भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में आने का वादा करते दिख रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुमार स्वामी का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह व्यास पीठ से श्रीकृष्ण और हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक बातें करते दिखे थे। देश-विदेश में करोड़ों भक्तों के आराध्य श्रीकृष्ण के चरित्र परम उंगली उठाई। इसके साथ ही, हिंदुओं की तुलना चोर, डाकू और गुंडों से की। वीडियो वायरल होने के बाद बृजवासियों ने उनका विरोध शुरू कर दिया।

वृंदावन में गरमाया मामला

कुमार स्वामी के वीडियो वायरल होने के बाद वृंदावन में माहौल गरमा गया। महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने वृंदावन में इस बयान से गुस्सा होकर कुमार स्वामी का पुतला फूंकने का प्रयास किया। हालांकि, कुछ लोगों ने खुद को कुमार स्वामी का समर्थक बताते हुए उनसे पुतला छीन लिया था। इसके बाद हिंदुवादी संगठनों में गुस्सा भड़क उठा। देवालय न्यास इस मामले में कूदा। न्यास के अध्यक्ष रमाकांत गोस्वामी, कार्ष्णि नागेंद्र, हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी और आरके पांडेय ने कुमार स्वामी के चौमुंहा स्थित आश्रम पर पुतला फूंकने और आंदोलन की चेतावनी दी।

देवालस न्याय के विरोध की सूचना कुमार स्वामी तक पहुंचाई गई। इसके बाद कुमार स्वामी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसमें वह ऋषियों, मुनियों, ब्रजवासियों और बांके बिहारी के भक्तों को नमन और वंदन करते दिख रहे हैं।

वीडियो में क्या कहा?

वीडियो में कुमार स्वामी ने कहा है कि मैं आपके सामने कुछ नहीं हूं। आपने जो प्रेम किया, वह बेमिशाल है। विश्व में जो सनातन धर्म की जय जयकार हो रही है, यह आपकी कृपा, सद्भाव और प्रेम के कारण है। मुझसे कोई गलती हो गई हो, भूल हो गई हो, गलती पल-पल करते हैं। भूल होती रहती है। बस आप हमें क्षमा करते रहना। बृजवासियों का प्रेम मुझे मिलता रहेगा। अभी जब इंग्लैंड, अमेरिका और कनाडा के दौरे से आऊंगा तो आपकी धरती पर आऊंगा। आपके चरणों में आऊंगा। सारे विश्व में लोग राधा और कृष्ण का नाम जप रहे हैं।

नरम पड़े विरोध के स्वर

हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि रमाकांत गोस्वामी और कार्ष्णि नागेंद्र के पास इसके बाद कुमार स्वामी का फोन आया। इसमें उन्होंने खुद को विदेश में बताते हुए मथुरा आकर क्षमा याचना की बात कही है। एक वीडियो भी जारी किया है। गोपेश्वर नाथ ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं पर इस तरह का बयान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि जब तक कुमार स्वामी श्रीकृष्ण जन्मस्थली पर जाकर क्षमा याचना नहीं करते हैं, उनका कोई भी कार्यक्रम ब्रजभूमि में नहीं होने दिया जाएगा। देवालय न्यास की बैठक के बाद यह तय किए जाने की बात उन्होंने कही। साथ ही, कहा कि कुमार स्वामी की क्षमा याचना के वीडियो के बाद चौमुहां आश्रम पर आंदोलन कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com